knn24.com/खबर जशपुर जिले के बगीचा से आ रही है, बगीचा बस स्टैंड के समीप फिर से मरा हुआ कौवा मिला है। हम आपको बता दें कि पिछले दिनों बगीचा के ही अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक मरा हुआ कौवा मिला था, जिसके बाद बगीचा में शुक्रवार की सुबह एक डेयरी के सामने फिर से मरा हुआ कौवा मिला है। जिसके बाद बग़ीचा में बर्ड फ्लू की आशंका से हड़कंप है।
यह बताना भी आवश्यक होगा कि यह डेयरी भी उस अंग्रेजी शराब दुकान के समीप की जगह है, जहां से अंग्रेजी शराब दुकान की बमुश्किल 50 मीटर भी नहीं होगा। फिलहाल पशु चिकित्सा विभाग बग़ीचा के ब्लॉक पशुचिकित्सा अधिकारी उमेश किंडो ने बताया कि मरे हुए कौवे को कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया गया है।
इधर बग़ीचा के आस पास के गांवो में भी मुर्गियों का मरने का सिलसिला जारी है, जो गांव देशी किष्म है। यह बताया जा रहा है कि भड़िया और रूपसेरा जो नगर से लगे हुए गांव हैं, ग्रामीणों ने बताया कि वहां भी घरों में पाली गयी देशी मुर्गियां ल तेजी से मर रही है। जिसको लेकर भी ग्रामीण आशंकित हैं।