रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र (PUC सेंटर) स्थापित किए जाएंगे, जिससे वाहन चालकों को फ्यूल भरवाने और हवा लेने के साथ-साथ प्रदूषण जांच की सुविधा भी मिल सकेगी। इस कदम का उद्देश्य वाहनों से निकलने वाले धुएं को नियंत्रित करना और वायु प्रदूषण को कम करना है।
तेल कंपनियों ने दी सहमति
परिवहन सचिव एवं परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने इस विषय पर तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में तेल कंपनियों ने अपने पेट्रोल पंपों पर पीयूसी सेंटर स्थापित करने के निर्देश पर सहमति जताई। अब जल्द ही प्रदेशभर के पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा शुरू होने जा रही है।
सीएम विष्णुदेव साय की बैठक के बाद बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ सरकार ने यह फैसला तब लिया जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 4 फरवरी को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत जताई थी। इसी के तहत, परिवहन विभाग ने पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करने की योजना पर काम शुरू किया।