कोलकाता : 2021: नंदीग्राम में हमले में घायल हुईं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अस्पताल से एक वीडियो संदेश जारी कर समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बुधवार को हुए इस हमले में ममता बनर्जी के पैर और कमर में चोट आई थी. अस्पताल के बेड से वीडियो संदेश जारी करके सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं सभी से शांत रहने और संयम बनाए रखने की अपील करती हूं. ऐसा कुछ भी न करें जिससे लोगों को असुविधा हो’ अपनी चोट पर बात करते हुए ममता ने कहा कि उन्हें कुछ दिन व्हीलचेयर पर रहना होगा लेकिन उन्होंने हमले के बारे में किसी साजिश या बार-बार आरोप लगाने से परहेज किया.