knn24.com/आबकारी विभाग के लिए शराब बिक्री में लॉकडाउन के दौरान छाई मंदी साल के आखिरी दिन शौकीनों ने दूर करते हुए नया रिकार्ड बनाया। दीपावली और होली के सीजन से कहीं ज्यादा शराब खरीदी नए साल में करते हुए आबकारी की कमाई में इजाफा किया। कोरोना संक्रमण के बीच न्यू ईयर के इस सीजन में भी शौकीन तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब डकार गए। लॉकडाउन के बाद से किसी एक दिन में शराब बिक्री के ग्राफ का यह नया रिकार्ड है। किसी भी त्योहारी सीजन में आबकारी को इस साल उम्मीद से कहीं ज्यादा बिक्री लुढ़कने से नुकसान हुआ लेकिन साल के आखिरी दिन शौकीनों की भीड़ ने मंदी के रिकार्ड तोड़ते हुए आबकारी की आवक में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की। अफसरों का कहना है ऑनलाइन शराब बिक्री के लिए डिमांड बहुत कम रही। लेकिन काउंटर में ब्रांड की शराब लेने लोग पहुंचते रहे। नए साल पर बार संचालकों ने भी अच्छा-खासा कारोबार किया। देर रात पार्टी आयोजनों के बीच बार में रात 8 बजे से 10 बजे तक शौकीनों की काफी भीड़ रही। ठंड में भी बीयर की बहुत डिमांड रही।