मुंंबई: महाराष्‍ट्र में कोरोना के नए मामलों में हो रहे इजाफे ने राज्‍य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्‍य के परभणी और अकोला जिले में शु्क्रवार रात से लॉक डाउन की घोषणा की गई है.  परभणी जिले में रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा, इसी क्रम में अकोला जिले में आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके अलावा जलगांव सिटी में भी शुक्रवार रात 8 बजे सोमवार सुबह 8 बजे तक जनता कर्फ्यू है.लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवा को इजाजत दी गई है. गौरतलब है कि परभणी में अब तक 9114 कोरोना के मरीज मिले हैं. गुरुवार को कल एक दिन में 57 मरीज मिले थे, यहां एक्टिव केस अभी तक 1020 है जबकि कुल 303 मौतें हो चुकी हैं.