KNN24.COM/युवती को प्रपोज करने के बाद जब उसने I LOVE YOU TOO नहीं कहा तो सिरफिरे आशिक ने लड़की के दुकान के सामने खुद को आग लगा ली। इसके बाद वह उस दुकान में जा घुसा जहां लड़की काम करती थी। उधर, युवक के आग लगाने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कंबल और पानी डालकर आग पर काबू पाया। फिलहाल, युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला पेंड्रा इलाके का है। लड़की के दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। वैलेंटाइन डे के दिन यानी रविवार को पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। युवक की कमर के ऊपर का हिस्सा झुलस गया है। सिर्फ चेहरा बचा है।

खुद को आग लगाने वाला युवक लाटा पुरानिया पारा का रहने वाला है। इसका नाम संजय तिर्की है। 22 साल के संजय को कपड़े की दुकान में काम करने वाली लड़की से पहली नजर में प्यार हो गया था। आए दिन वो लड़की का पीछा करता था। लड़की को यह सब पसंद नहीं था। शनिवार शाम को उसने लड़की का रास्ता रोका और उससे प्यार का इजहार किया। इसके बाद लड़की साफ कह दिया कि वो उसे पसंद नहीं करती। अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो वो उसके बारे में घरवालों को बता देगी।

इसके बाद संजय शराब दुकान पर पहुंचा और शराब पीने के बाद नशे में उस दुकान के आगे पहुंचा जहां लड़की काम करती थी। दुकान के पास ही राय फ्यूल स्टेशन से उसने बोतल में पेट्रोल लिया। फिर दुकान के आगे पहुंचा। इसके बाद लड़की का नाम लेकर आई लव यू कहने लगा। लड़की ने जब ध्यान नहीं दिया तो उसने खुद को आग लगाने की धमकी भी दी। इसके बाद भी लड़की ने जब कोई रिप्लाई नहीं किया तो उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वह जलती हालत में लड़की के दुकान में भी घुसा जहां उसके पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों ने कंबल और पानी से आग पर काबू पाया और इसकी सूचना पेंड्रा पुलिस को दी गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पूछा गया तो पत्रकारों से कहा- मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर डालो और मुझे फेमस करो
उधर, सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पत्रकारों ने सवाल जवाब किया तो उसने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से खुद को आग लगाई है, अब मेरे जीवन में कुछ नहीं है, मैं उस लड़की से प्यार करता हूं। आप मेरा वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर डालकर मुझे फेमस करो। हालांकि कुछ घंटे बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसने घटना के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि गलती हो गई, सॉरी।