उल्टी-दस्त की जकड़ में गांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना, डेंगू के बीच उल्टी-दस्त के गिरफ्त में अंडा गांव

मुंगेली। जिले के पथरिया इलाके के अंडा गांव में उल्टी-दस्त की कहर से हड़कंप मचा हुआ है. यहां के लोग उल्टी-दस्त की बीमारी के जकड़ में आ गए हैं. आलम यह है कि वर्तमान स्थिति में यहां दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण उल्टी दस्त के चपेट में हैं. सभी प्रभावितों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि गांव में सप्लाई होने वाले पाइप लाइन में लीकेज होने के चलते गंदा पानी पीना पड़ेगा. इसके पीने योग्य जल दूषित हो जा रहा है. यही वजह है कि दूषित पानी पीने के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो जा रहे हैं. हालांकि इसके रोकथाम एवं मरीजों के उपचार के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग की टीम अलर्ट मोड पर कार्य करते हुए 24 घंटे गांव में मेडिकल शिविर लगाकर उपचार में जुटी हुई है.