बिलासपुर: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी से भी हो, बिलासपुर पुलिस ने दिखा दिया कि कानून सभी के लिए एक समान है। इस बार सिग्नल जंप करने की गलती पुलिस अधीक्षक (एसपी) बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के वाहन के चालक से हुई, और घटना सीधे ITMS कैमरे में कैद हो गई।
बात तब की है जब कल दोपहर एसपी श्री रजनेश सिंह और जिलाधीश श्री अवनीश शरण किसी कार्यक्रम में जाने के लिए कलेक्टर की गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। उनके पीछे-पीछे एसपी साहब का वाहन चलाने वाला चालक भी था। सत्यम चौक पर कलेक्टर की गाड़ी तो सिग्नल क्रॉस कर गई, पर तभी सिग्नल रेड हो गया। इस बीच एसपी के वाहन चालक ने सिग्नल जंप कर दिया। तुरंत ही चालान का नोटिस ITMS के जरिए एसपी साहब को मिला।
जिम्मेदार नागरिक का उदाहरण पेश करते हुए, एसपी रजनेश सिंह ने स्वयं ऑनलाइन चालान की राशि 2000 रुपये का भुगतान किया। इसके बाद उन्होंने अपने वाहन चालक को भी निर्देश दिया कि भविष्य में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।