knn24.com/छत्तीसगढ़ के दुर्ग-रायपुर से सटे गांव में सोमवार को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वालों में सास-ससुर, बेटा और बहू शामिल हैं। बहू के सिर पर पत्थर पटक कर मारा गया है। उसका शव घर की बाड़ी में मिला है, जबकि बाकी तीनों के शव पानी की टंकी में मिले हैं। वहीं 11 साल के बच्चे पर भी हमला कर सिर फोड़ दिया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अमलेश्वर थाना क्षेत्र की है।
घटना रायपुर-पाटन मार्ग पर स्थित खुड़मुड़ा गांव की है। स्थानीय निवासी बालाराम गांव से करीब एक किमी दूर खेत में ही मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था। परिवार में पत्नी दुलारी (60), बेटा रोहित, बहू कीर्ति (28) और 11 साल का नाती दुर्गेश के अलावा 3 नातिन और हैं। सुबह गांव वाले उधर से निकले थे घर की बाड़ी में कीर्ति का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था, जबकि दुलारी का शव पानी के टैंक में दिखाई दिया।