कोरबा/दीपका: एन सी एल/ एस ई सी एल प्रबंधकों के द्वारा घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है दीपिका कोल माइंस के अंदर लगभग 10 करोड़ की बी ई एम एल 1000 एक्सकैवेटर पानी में डूबी हुई है, जिसे निकालने के लिए कोई भी अधिकारी सोच नहीं रहा है क्योंकि यहां मशीन किसी प्राइवेट कंपनी की नहीं है यहां सरकारी कंपनी एन सी एल कोल इंडिया लिमिटेड की है।
केंद्र सरकार के पैसे को जिस तरहा ऑफिसरो के द्वारा सरकारी संपत्ति का भट्टा बैठाया जा रहा है,ऐसे में मोदी सरकार का प्राइवेट करना लाजमी होगा जिससे इन सरकारी अधिकारियों को सरकारी संपत्तियों का महत्व समझ में आएगा।
नाई मशीन इस तरीके की होती है..