
कोरबा: आज बीती रात लगभग 11:56 में डोजर मैकेनिक की घटना स्थल पर मौत हो गई है। इसकी जानकारी लेने के लिए हमारे संवाददाता घटना स्थल पर पहुंचे तब पता चला की डोजर कार्य करते समय ब्रेक डाउन हो गया था। उसे ठीक करने के लिए उसके मैकेनिक को बुलाया गया था, मैकेनिक द्वारा उसको रिपेयरिंग किया जा रहा था पर डोजर ऑपरेटर की घोर लापरवाही से इंजन स्टार्ट कर दिया ओर ऑपरेटर ने डोजर को बैक कर दिया। उस मैकेनिक की उसी वक्त दर्दनाक मौत हो गई।
एसईसीएल के अधिकारियों की बढ़ती जा रही है लापरवाही। काम करनेवाले मैकेनिक के पास ना वहां कोई अधिकारी था, ना तो वहां लाइट की व्यवस्था थी।
इस मौत का जिम्मेदार कौन एसईसीएल के अधिकारी या और कोई?