knn24.com/केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के करोड़ों रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NH 149B की 999.97 करोड़ रुपए की लागत वाली चांपा- कोरबा- कटघोरा फोरलेन सड़क निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।आंध्र प्रदेश राज्य में रायपुर-विशाखापत्तनम इकोनॉमिक्स कॉरिडोर के तहत NH 130 CD के 772.70 करोड़ रुपए के 6 लेन कोरलम-कंटकापल्ले सेक्शन के विकास कार्य को मंजूरी दी गई है।
मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, “केंद्रीय मंत्री ने NH-130-CD की 824.29 करोड़ की 6 लेन कंटकापल्ले-सब्बवारम खंड के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी और 772.70 करोड़ रुपए की लागत वाले NH-130-CD के 6 लेन कोरलम-कंटकापल्ले खंड के विकास कार्य को भी मंजूरी दी है।”
उन्होंने आंध्र प्रदेश के अनंतापुर शहर में NH-42 के शहरी लिंक के 4 लेन के चौड़ीकरण के कार्य को भी मंजूरी दी, जिसकी लागत 311.93 करोड़ रुपए है। मंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य में 720.812 करोड़ की लागत से NH-330A के रायबरेली-जगदीशपुर खंड के 2/4 लेनिंग को भी मंजूरी दी।
मंजूर किए गए दूसरे प्रोजेक्ट में उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर से मीरानपुर में NH-709AD का मुजफ्फरनगर खंड 28 928.55 करोड़ रुपये का और बिजनौर NH-709AD के कोतवाली खंड में 9 300.59 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।