रायपुर: निगम मंडल की नियुक्ति को लेकर कल सीएम हाउस में 11.30 बजे बैठक होगी। इस बैठक में कई मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस बैठक में कल दूसरी सूची में जिन लोगों को जगह दी जाएगी, उनके नाम फाइनल कर जल्द ही सूची जारी कर दिए जाएंगे।

पिछले बार जो बैठक हुई थी, उसमें विस्तृत चर्चा नहीं हो पाई थी। इसलिए कल यह अहम बैठक बुलाई गई है।

बता दें कि बीते कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर आए थे, तब समन्वय समिति की बैठक हुई थी, उसके बाद एक और बैठक हुई, जिसमें संगठन और तमाम विषयों पर चर्चा हुई थी। इससे पहले निगम मंडल की पहली सूची जारी हुई थी. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायकों को जगह दी गई थी। अब जो दूसरी सूची आएगी, उसमें जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा गया है।