कोरबा। सीएसईबी में टेण्डर मैनेज करने का अनोखा खेल खेला जा रहा है। काम बांटने के लिए सिविल विभाग के अधिकारी समिति का गठन कर कार्यो का बंटवारा कर रहे है।
अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को देय की कहावत को इन दिनों सीएसईबी के सिविल विभाग के अधिकारी चरितार्थ कर रहे है। मामला है सिविल कार्यो को मैनेज करने का। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के अधिकारी काम बांटने के लिए बाकायदा अवैध रूप से समिति का गठन कर कार्य का आबंटन कर रहे है। सूत्रों की माने तो सिमिति का गठन फर्जी कार्यो को आबंटन करने के लिए किया गया है। एक जानकारी के मुताबिक सीएसईबी में कई ऐसे कार्य है जो कागजो में हो होता है। फर्जी बिलिंग में बाकायदा सिविल विभाग के अधिकारियों का भी फिफ्टी फिफ्टी हिस्सा रहता है। ऑनलाइन टेण्डर में मैनेज करते अधिकारियों को नही बन रहा था। जिससे सिमिति गठन कर अपने लोगो को कागजो में होने वाले काम का आबंटन किया जा सकें।












