Knn24.com/कोरबा के एसईसीएल सुभाष ब्लॉक निवासी अजहर की लाश राताखार नहर से बरामद कर ली गई है । अजहर और उसका भाई इक़बाल पिछली रात से लापता थे लकिन आज परिजनों की आस टूट गई है। मौके से कार भी मिली है। जबकि दूसरे युवक अजहर की तलाश की जा रही है। कयास लगाया जा रहा हैं कि रात्री में लौटने के दौरान युवको के साथ हादसा हुआ होगा।