knn24.com/कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत ईमली छापर से शिवमन्दिर चौक तक पानी छिड़काव कर रही पानी टैंकर का टैंकर ही सड़क पर धराशायी हो गया। कोरबा-कुसमुण्डा मार्ग की जर्जरता की कहानी अब विभागीय गाड़िया भी बयां कर रही है। SECL से ठेका प्राप्त कर सड़क पर पानी छिड़काव कार्य मे प्रयुक्त टैंकर क्रमांक CG 12 AY 2433 का टैंकर आज दोपहर लगभग 4 बजकर 15 मिनट पर गेवरा स्टेशन से ठीक सामने धड़ाम से गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि इतने भीड़-भाड़ वाली सड़क पर उस कोई नही था, वरना टैंकर की चपेट में आने के कोई भी काल-कलवित हो सकता था।

पानी का टैंकर विकास नगर पानी फिल्टर प्लांट से पानी लेकर मुख्य सड़क पर पानी छिड़काव कर रहा था,तभी गेवरा रोड स्टेशन के मुख्य द्वार के ठीक सामने हुए गड्ढे में टैंकर का एक तरफ के दोनों पहिये पड़े, टैंकर झुका और उससे पानी भरा हुआ हिस्सा ट्रक से सम्बंध तोड़ता हुआ सड़क पर जा गिरा, वाकई सुखद बात यह रखी कि इकत्फाक से टैंकर के गिरते समय कोई भी वाहन वहा से नही गुजरी अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। टैंकर चालक ने घटना की सूचना अपने वाहन मालिक व SECL के अधिकारियों को दे दी है।