knn24.com/कुसमुंडा थाना इलाके में एक नवविवाहिता ने अपने पड़ोस के बाड़ी में जाकर पेड़ पर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है.

बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय मृतका अपने देवर से परेशान थी. जानकारी के मुताबिक मृतका का चचेरा देवर अपनी मृतका भाभी पर गलत नियत रखता था. वह हर वक्त उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करता था. मृतका ने देवर के इन करतूतो का खुलासा अपने पति के सामने किया था. पति ने उसे समझाइश दी थी बावजूद वह बाज नहीं आ रहा था.लिहाजा इस बात की पूरी आशंका है कि देवर की इन्ही हरकतों से तंग आकर विवाहिता ने अपनी इहलीला खत्म कर ली. पुलिस ने मामले में देवर के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर लिया है