कोरबा: अंतिम संस्कार के दौरान शासकीय भूमि को लेकर विवाद, पुलिस ने किया शांतिपूर्ण समाधान

कोरबा जिले के कछार ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति के आकस्मिक निधन के बाद अंतिम संस्कार के दौरान शासकीय भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। मृतक भोंदल यादव (60 वर्ष), जो देवनारायण यादव के ससुर बताए जा रहे हैं, के निधन के पश्चात परिजन अंतिम संस्कार के लिए मिट्टी लेने शासकीय भूमि पर पहुंचे।

इस दौरान ग्राम निवासी धनी प्रसाद धनवार ने उक्त भूमि को अपनी निजी जमीन बताते हुए आपत्ति जताई और कुछ समय के लिए अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रोक दी। विवाद की जानकारी फैलते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई और परिजन लगभग दो घंटे तक अंतिम संस्कार के लिए मिट्टी की व्यवस्था को लेकर भटकते रहे।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 को सूचना दी गई और बांगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों को समझाइश दी गई, जिसके बाद मृतक भोंदल यादव का अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया।

जानकारी के अनुसार जिस भूमि को लेकर विवाद हुआ, वह शासकीय भूमि है, जबकि धनी प्रसाद धनवार द्वारा इसका पट्टा अपने नाम होने का दावा किया जा रहा है। इसी दावे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हुआ।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए दोनों पक्षों को आपसी सहमति से भूमि का सीमांकन कराने की सलाह दी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो। फिलहाल पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांतिपूर्ण बना हुआ है, लेकिन घटना ने क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था और भूमि विवादों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।