knn24.com/जिले के बाकी मोगरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटाई नार के एक कुएं में शव मिला है इसमें कीड़े लगे होने की जानकारी मिले हैं इससे प्रतीत होता है कि श्याम कुछ दिन पुराना हो सकता है आसपास के लोगों ने शो देखने के साथ इसकी जानकारी क्षेत्र के पार्षद पवन गुप्ता को दी बाकी मोगरा थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह और टीम ने यहां पहुंचकर मुआयना किया खबर मिली है कि मृतक की पहचान चप्पल के आधार पर हर्ष गुप्ता के रूप में उसके परिजनों ने की है याद रहे 7 दिसंबर की शाम से यह छात्र लापता था और कई स्तर पर उसकी खोजबीन की जा रही थी