Knn24.com/कोरबा । दो चोरो ने अपने गर्लफ्रैंड के साथ एटीएम काटने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में ले लिया है, लेकिन आरोपी की गर्लफ्रैंड फरार हो गई है, इसकी पुलिस तलाश कर रही है।नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने बताया है कि ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक एटीएम को एक आरोपी अपने गर्लफ्रैंड के साथ मिलकर एटीएम काटने पहुंचा था, जिसमे उसका सहयोगी भी शामिल था। आरोपियों से गैस सिलेंडर कर जब्त की गई है वही गर्लफ्रैंड भाग गई है। श्री साहू ने बताया कि इन आरोपियों को पहले चोरी के मामले में इन चोरो ने एटीएम काटने का प्रयास किए जाने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है, वही आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वही आरोपी के गर्लफ्रैंड की तालाश की जा रही है।