knn24.com/ कोरबा जिले में पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक अलग.अलग ईलाकों में कबूतरों की मौत होने से लोगों में दहषत देखी जा रही है। । पहले एसईसीएल, फिर घंटाघर अब डिंगापुर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में एक कबूतर की मौत होने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सका विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत कबूतर को अपने कब्जे में ले लिया।