कोरबा, 3 अगस्त 2025 — कोरबा जिला जेल से चार कैदियों के फरार होने के 24 घंटे बाद भी प्रशासन जवाबदेहों की पहचान नहीं कर पाया है। शनिवार रात बिजली गुल होने का फायदा उठाकर चारों कैदी जेल की करीब 25 फीट ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गए।
घटना के बाद जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस महानिदेशक (DG) ने जेल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का निरीक्षण किया, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं की गई है।
इस मामले में प्रहरियों की लापरवाही या कैदियों पर अति आत्मविश्वास — दोनों ही पहलुओं को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। वहीं, फरार कैदियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं।