Knn24.com/दीपका थाना क्षेत्र में जुलयुस लकड़ा निवास करता है, उसे 18 फरवरी को कहीं जाना था. इसके लिए जुलयुस ने अपने दोस्त गमिलियस कुजूर से बोलेरो की मांग की. उसने ड्राइवर ले आने की बात कही। जुलयुस ड्राइवर की तलाश में दीपका बस टैक्सी स्टैंड पहुंचा. जहां दो युवक की मुलाकात जुलयुस से हुई। उन्होंने अपना नाम तिवरता निवासी विनोद कुमार आर्मों व अनिल यादव बताया। विनोद ने 500 रुपए मजदूरी पर गाड़ी चलाने की सहमति दे दी. वे गमिलियस के घर पहुंचे. जहां से उसकी बोलेरो क्रमांक सीजी 12आर 4701 को लेकर जुलयुस के घर जा पहुंचे, जुलयुस जैसे ही घर के भीतर पहुंचा दोनों युवक बोलेरो लेकर गायब हो गए. इसकी भनक जुलयुस को घर से बाहर निकलने पर लगी. उसने खोजबीन के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी है।