कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के रीवाबहार गांव में दो दिन पहले नहर में गिरी JCB मशीन के चालक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान सन्डैल निवासी अमित पटेल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा 18 सितंबर की रात हुआ था। नहर किनारे काम कर रही JCB अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने पहले वाहन को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन रिवर्स लेते समय JCB दोबारा नहर में पलट गई।
स्थानीय युवकों ने घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तेज बहाव में चालक बह गया और उसे बचाया नहीं जा सका।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि नगर सेना और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दो दिन की खोज के बाद शव ग्राम रीवाबहार में बरामद किया गया। मृतक अमित परिवार का इकलौता कमाऊ पुत्र था, जिससे परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय है। शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंपा गया।










