कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनकी में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने नहर में एक युवती का शव बहते हुए देखा। सूचना मिलते ही उरगा थाना और पंतोरा चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को नहर से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार कनकी पुल से करीब 300 मीटर आगे नहर में मिली युवती की उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है। उसने काली जींस और काला टॉप पहन रखा था। शव काफी फूल चुका था, जिससे अंदेशा है कि उसे पानी में 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है।
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जिलेभर की थाना-चौकियों से संपर्क किया। इस दौरान सिटी कोतवाली की गुमशुदगी रिपोर्ट सामने आई, जिसमें सफाईकर्मी राजा सकतेल की 14 वर्षीय बेटी दामिनी 19 सितंबर से लापता बताई गई थी। हालांकि जब परिजनों को बुलाकर शव दिखाया गया तो उन्होंने इसे अपनी बेटी मानने से इनकार कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि मौत हादसा है या किसी साजिश का नतीजा। वहीं, कोतवाली पुलिस लापता दामिनी की तलाश में फिर से जुट गई है।
