कोरबा। पुलिस ने 24 अक्टूबर को जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 2192 प्रकरणों में जब्त करीब 21,372 लीटर अवैध शराब का विधिवत नष्टीकरण किया। इसमें 16,414 लीटर महुआ, 3,415 लीटर देशी और 1,543 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल थी, जिसकी कीमत लगभग 38 लाख 24 हजार रुपए है। यह कार्रवाई कलेक्टर की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता और पर्यावरणीय मानकों के तहत की गई। इससे पहले जून और अगस्त में भी 11,715 लीटर शराब नष्ट की जा चुकी है।
