चोरी के मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन से पुलिस चौकी बुलाया जा रहा एक संदेही नाबालिग चौकी के बाथरूम में गया सही सलामत लेकिन बाहर निकला तो रक्तरंजित था। उसे जिला अस्पताल में 20 से अधिक टाँके लगना बताया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत विगत दिनों में हुई चोरियों के मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस की विवेचना जारी है। एकत्र सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेहरों की पहचान करने चोरी के पुराने अपराधियों व संदेहियों से भी आवश्यक पूछताछ की जा रही है। इस कड़ी में एक 16 वर्षीय लड़के को भी पिछले 3 दिन से पुलिस चौकी बुलाकर पूछताछ की जा रही है और रात में छोड़ दिया जाता है। इस सिलसिले में गुरुवार को सुबह उसे पुन: चौकी बुलाया गया। उसका पिता शाम लगभग 7 बजे पुलिस चौकी पहुंचा। उसे बताया गया कि उसका पुत्र बाथरूम गया हुआ है जो चौकी भवन के अंदर ही है। पिता बाहर खड़े होकर पुत्र का इंतजार कर रहा था कि इस बीच बाथरूम से वह लहूलुहान हालत में बाहर निकला जिसे देख चौकी में हड़कम्प मच गया। चौकी का प्रभार संभाल रहे एएसआई जागेश्वर प्रसाद शुक्ला ने बताया कि यह कैसे हुआ फिलहाल पता नहीं, चौकी में कोई मारपीट उसके साथ नहीं की गई। बाथरूम से बाहर निकलते ही उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना ने पुलिस थाना/चौकी में मुलजिम/संदेही की सुरक्षा पर फिर सवालिया निशान लगा दिया है। मामले में चौकी प्रभारी कुछ ज्यादा नहीं कह रहे पर दूसरी ओर लड़के के पिता का कहना है कि उसके बेटे को 3 दिन से लगातार बुलाया जा रहा है। पूर्व में चोरी के एक मामले में वह पकड़ा गया था। यदि उसका बेटा चोरी में शामिल है और मामला बन रहा है तो कार्यवाही कर जेल भेज दिया जाए लेकिन इस तरह बार-बार बुलाया जाना समझ से परे है।उसने बताया कि लड़के को अस्पताल लाने के कुछ देर बाद छोड़कर पुलिस वाले चले गए। रात करीब 9.30 बजे अपने बेटे को घर लाकर उपचार करा रहा है। उसे हाथ में 20 से अधिक टाँके लगे हैं। बहरहाल कारण जो कुछ भी हो पर इस घटना ने कई सवाल उत्पन्न जरूर किये हैं।