कोरबा। रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत खरमोरा में प्रेमी ने फांसी लगा कर जान दे दी।जांजगीर जिले के रासौठा से प्रेमी जोड़ा भागकर कर कोरबा आये हुए थे और खरमोरा में किराए मकान पर पिछले एक सप्ताह से थे।दो दिन पूर्व परिजन युवती की तलाश में कोरबा पहुचे और युवती को ले गए।उसके बाद राजेन्द्र पोर्ते ने घर को अंदर से बन्द कर फांसी लगा लिया। घटना की जानकारी तब हुए जब मकान मालिक घर आया हुआ था औऱ आवाज देने पर दरवाजा नही खुला तब जा कर इसकी सूचना रामपुर चौकी पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुची और खिड़की तोड़कर देखा तो राजेन्द्र फांसी पर लटका हुआ था।मृतक के परिजनों को घटना जानकारी दी गई।जहाँ शव का पंचनामा कार्यवाही करते शव को नीचे उतारा।मृतक के परिजनों का आरोप है कि जब युवती को लेने उसके परिजन आये हुए थे तब उसके साथ घमकीं चमकी की गई तब जा कर उसने ये घातक कदम उठाया होगा।फिलहाल रामपुर चौकी पुलिस मामले कि जांच कर रही है।