KNN24.COM/कोरबा । शहर के लक्ष्मणबन में रहने वाली एक युवती प्रॉमिस डे पर चांपा-जांजगीर जिला के बिर्रा निवासी युवक के साथ भाग गई। युवती के परिजन ने सिटी कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस को युवती बिर्रा निवासी सुभाष गुप्ता के साथ मिली पूछताछ में युवती ने अपनी मर्जी से युवक के साथ भागकर मंदिर में शादी करना बताया । उसने यह भी बताया कि युवक से उसका परिचय सोशल मीडिया साइट पर हुआ था इसके बाद वह प्यार करने लगे युवक दूसरी जाति का है उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसे भागना पड़ा। पुलिस ने युवती को समझाइश देकर परिजन को सौप कर दिया है।