Knn24.com/कोरबा : सासाराम से कोरबा यात्री बस बिना परमिट की पहुंची है, इसकी शिकायत पर जिला परिवहन विभाग ने बस को जब्त कर लिया है. लेकिन बस एजेंट ने यात्रियों को नहीं छोड़ा है, इस बात पर जिला बस चालक व परिचालक संघ ने आपत्ति जताते हुए, बिना परमिट के बसों के संचालन पर रोके जाने की मांग किया है, साथ ही जब्त किए गए बस के यात्रियों को छोड़े जाने की मांग किया है, ताकि यात्री दूसरे बस के माध्यम से सासाराम की सफर कर सकेंगे।जिला बस चालक व परिचालक संघ के अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि पॉपुलर बस सर्वीस ने आज सासाराम से कोरबा बस भेजा है, इस बस को परमिट नहीं मिली है, इस मामले की शिकायत जिला परिवहन विभाग के अधिकारियो से की गई, इसके आधार पर अधिकारी मौके पर पहुंचे, अधिकारी ने बिना परमिट वाले बस को जब्त कर लिया है, वही दूसरी ओर प्यारे लाल यादव नामक एजेंट ने बताया है कि सासाराम से कोरबा पहुंची बस का परमिट नहीं था, इसकी शिकायत पर जिला परिवहन विभाग ने बस को जब्त कर लिया है, लेकिन कोरबा से सासाराम जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है।