Knn24.com/वैसे तो पाली स्थित विद्युत विभाग की लापरवाही गैर जिम्मेदाराना रवैया जग जाहिर है किंतु इन दिनों नगरीय क्षेत्र में विभाग द्वारा नए विद्युत खम्भों के साथ लगभग 3- 4 दशक पुराने बिजली की तारो को निकालकर नये केबल तार लगाने के कार्य को ठेके पर देकर इस ओर से अपनी आंख मूंदकर बैठ गए है जिससे बिजली ठेकेदार की लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है जहां बिना सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताना जैसे सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए नियोजित ठेका कर्मियों से जोखिम भरे कार्य करवाया जा रहा है।ठेकेदार द्वारा बरते जा रहे इस लापरवाही से कभी ना कभी किसी भी प्रकार की बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका लगातार बनी हुई है।जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत विभाग को अनेकों बार इससे अवगत कराए जाने के साथ ठेकेदार को भी जोखिमपूर्ण कार्य कर रहे उन कर्मियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने कि दिशा पर ध्यानाकर्षित कराया जा चुका है बावजूद इसके विद्युत विभाग जहां चुप्पी साधे बैठा है तो वहीं सम्बंधित ठेकेदार अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ते हुए इसे प्रतिदिन अनदेखा कर नियोजित कर्मियों से बेपरवाह होकर कार्य करा रहा है।देखा गया है कि 25 से 30 फीट खम्भे की ऊंचाई में दो से तीन ठेका कर्मी एक साथ बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य करते रहते है।ऐसे में यदि किसी दिन उन कर्मियों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित हो गई तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा…