कोरबा- जिले में 23 अक्टूबर को एक के बाद एक 3 घटनाएं सामने आई। पहली घटना करूमौहा निवासी कुलदीप सिंह की थी, जिसकी लाष क्षत-विक्षत हालत में जंगल से बरामद की गई। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही थी, तभी दूसरी घटना में 3 वर्षीय आदिवासी बालिका को मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में गांव के ही एक युवक की खोजबीन की जा रही है। दोनों मामलो में जांच चल ही रही थी तब तीसरी घटना भी घटित हो गई। बुंदेली नवाडीह निवासी बलिराम मंझवार की लाष कुए से बरामद की गई। मामले की जानकारी होने के बाद कोरबा सीएसपी योगेष साहू और बालको थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल षुरू कर दी।












