knn24.com/ पहाड़ी कोरवा और उसके दो बच्चियों की हत्या मामले की गुथी पुलिस ने सुलझा ली है, मवेशी मालिक ने मामूली विवाद पर धरमू सहित दो बच्ची की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी, इस बात की जानकारी अतीरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने जांच के बाद दी है. पुलिस ने मवेशी मालिक की हत्या के आरोपी में संतराम यादव समेत 4 अन्य को गिरफ्तार किया गया है, श्री राठौर के मुताबिक़ पहाड़ी कोरवा ग्राम देवपहरी निवासी धरमू और उसकी 16 वर्षीय बेटी ननकी बाई और 4 वर्षीय नातनिन सत्यमति बाई की गढ़ जंगल में मवेशी मालिक संतराम यादव ने अपने साथियो के साथ मिलकर हत्या कर दी थी, इस बात की जानकारी पुलिस को ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह दिया था, यह घटना स्थल लेमरू पुलिस चौकी के अंतर्गत हुआ था, पुलिस ने इस ट्रिपल हत्या की गुत्थी सुलझा ली है.