कोरबा। कोरबा नगर निगम चुनाव की रणभूमि में महापौर पद के लिए नामांकन का दौर सोमवार से शुरू हो गया। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया और कलेक्ट्रेट परिसर एक बार फिर चुनावी उत्साह से भर गया। यह चुनावी माहौल न केवल प्रत्याशियों, बल्कि उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी रोमांचक बन गया है।

कांग्रेस की प्रत्याशी उषा तिवारी ने भरा पर्चा

कांग्रेस पार्टी की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, वर्तमान महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी और पूर्व सभापति संतोष राठौर भी मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था, जो उषा तिवारी को जीत दिलाने के लिए एकजुट नजर आए। उषा तिवारी का कहना है कि वे कोरबा की जनता की सेवा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और कांग्रेस के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी।

भा.ज.पा. की प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने दाखिल किया नामांकन

भा.ज.पा. की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने भी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व पार्षद बलराम विश्वकर्मा समेत भाजपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर जीत के जोश की चमक थी और उन्हें उम्मीद है कि वे कोरबा नगर निगम की सत्ता को फिर से कब्जा लेंगे।