कोरबा में गौ तस्करी का भंडाफोड़: ग्रामीणों की बहादुरी से बचीं सैकड़ों गायें, चालक फरार

कोरबा। जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घुंचापुर के आश्रित ग्राम भुजनकछार में सोमवार को गौ तस्करी का बड़ा मामला सामने आया। गांव के सतर्क ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर तस्करों की गाड़ी को रोक लिया। वाहन क्रमांक सीजी 14 एमएफ 1374 की जांच करने पर उसमें ठूंस-ठूंसकर भरी गईं 100 से अधिक गायें बरामद हुईं। इस दौरान लगभग 10 से 12 गायों की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। वहीं गाड़ी चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पास के जंगलों से भी रस्सियों से बंधी हुई बड़ी संख्या में गायें बरामद की गईं। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से जिले में गौ तस्करी का अवैध कारोबार चल रहा है, लेकिन प्रशासन की ढिलाई के कारण तस्कर बेखौफ हैं।

ग्रामीणों ने कहा, “गायों को इस तरह तड़पते देखना असहनीय था। हमने अपनी जान की परवाह किए बिना गाड़ी रोकी और प्रशासन को खबर दी। गाय हमारी मां है, उनकी रक्षा करना हमारा धर्म है।”

हाल ही में हिंदुत्व हुंकार रैली में हैदराबाद के विधायक व हिंदुत्ववादी नेता टाइगर राजा सिंह ने गौ हत्या और गौ तस्करी पर कठोर कानून बनाने की मांग की थी। ऐसे में कोरबा का यह मामला शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरा है।

ग्रामीणों की मांग है कि गौ तस्करों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि जिले में भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।