कोरबा में कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है। बता दें कि नगर निगम चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार के लिए पोस्टर लगाया था जिसे नुकसान पहुंचाया गया है।
वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष गुप्ता ने कहा कि उनके चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए बैनर और पोस्टर को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बार-बार खराब कर रहे है।

प्रचार सामग्री को नुकसान पहुंचा रहे – कांग्रेस
कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि इस वार्ड से भाजपा के ईश्वर पटेल और आम आदमी पार्टी के डी.के. यादव भी चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ता न केवल उनके प्रचार सामग्री को नष्ट कर रहे हैं, बल्कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार भी कर रहे हैं।
थाने में की शिकायत
प्रत्याशी ने कोतवाली थाने में लिखित में शिकायत की है। CSP भूषण एक्का ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है
