कोरबा में 65 वर्षीय महिला से खेत में दुष्कर्म: आरोपी बसंत मिरी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पीटकर सौंपा पुलिस को

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 65 साल की बुजुर्ग महिला से खेत में दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह मामला उरगा थाना क्षेत्र के पुरैनाखार गांव का है। खेत में काम करने पहुंची महिला के साथ एक युवक ने डरा-धमकाकर जबरन दुष्कर्म किया और मामले का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दी।

घटना के बाद किसी तरह घर पहुंचीं पीड़िता

बुजुर्ग महिला किसी तरह अपने घर पहुंचीं और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उनके बच्चे तुरंत उरगा थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बसंत मिरी को गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीटने के बाद सौंपा पुलिस को

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजन और गांव के लोग आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने आरोपी की तलाश शुरू की और काफी खोजबीन के बाद उसे पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया।

आदतन नशेड़ी है आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बसंत मिरी एक आदतन नशेड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि उसकी गतिविधियों से गांव के लोग पहले से ही परेशान रहते थे। पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ जारी है।

पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।