कोरबा: KNN24 न्यूज़ की ओर से चलाए जा रहे सुरक्षा कवच अभियान के तहत 26/09/2020 दिन शनिवार को वार्ड क्र.13 में स्वयंसेवकों ने लोगों से फोन से संपर्क कर उनकी सुरक्षा संबंधी परेशानियां जानीं। वार्ड वासियों ने बताया कि उनके एरिया में कई स्ट्रीट लाइटें खराब और जहाँ होना चाहिये वहा नहीं हैं। इससे शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। अंधेरा होने की वजह से चोरी की घटनाएं-घटित हो शक्ती हैं, लोगों का कहना है कि समय-समय पर पुलिस गश्त होती रहती है तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा हुआ है।

केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि एरिया में लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने की आवश्यकता है। स्ट्रीट लाइटें खराब होने की वजह से शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। अंधेरे का फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्व चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इसलिए एरिया में लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने की जरूरत है। ऐसा किए जाने से सभी वार्ड के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे।

अतः आपको यहाँ भी बताना उचित है की वार्ड क्र.13 में कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर का निवास है तथा जिला कांग्रेस कमिटी का कार्यालय एवं कोरबा विधायक(मंत्री) का कार्यालय भी है।

 

गोपाल भाई पटेल निवास के बगल रोड पर लगाई गई स्ट्रीट लाइट दिन में जलता है और रात में बंद पड़ जाता है स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने का काम कराना जाना चाहिए।

महापौर के निवास के सामने रात नहीं बल्कि दिन जैसा लगता है।

 

यह वार्ड बाईपास रोड से सटा होने की वजह से ट्रक ड्राइवर,हेल्पर एवं असामाजिक तत्व के लोग वार्ड में आकर हल्ला-गुल्ला,गाली-गलोच और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।