कोरबा : सर्वमंगला पुलिस चौकी के अंतर्गत बरमपुर बस्ती निवासी एक महिला ने अपने पति पर आग लगाने का आरोप लगाया है। झुलसी महिला जिला चिकित्सालय में भर्ती है। मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला और उसका पति शराब के नशे में थे।
सर्वमंगला पुलिस चौकी के प्रभारी पी.साहू ने बताया कि बरमपुर निवासी मोहन लाल और उसकी पत्नी लीला बाई दोनों शराब के नशे में थे। इस दरमियान किसी बात को लेकर विवाद हो गया पत्नी लीला बाई को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। वह आग से झुलस गई है।
लीला बाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति मोहनलाल पटेल ने शराब के नशे में उसे आग के हवाले कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई है। वही दूसरी ओर पति मोहनलाल पटेल ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ घर के बाहर बैठा था इसी दरमियान दोनों के मध्य कहासुनी हुई है इससे नाराज पत्नी लीला बाई घर के भीतर गई और दरवाजा बंद कर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। फिल्हाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।