knn24.com/गलत आदतों में फसे रहने वाले लोग किसी को भी निशाने पर ले सकते हैं। इस तरह के मामले शहर के साथ.साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सामने आ रहे हैं । करतला थाना क्षेत्र के बेहरचूआ इलाके में एसबीआई के किओस्क सेंटर चलाने वाले गोपी किशन पटेल के साथ चाकूबाजी की घटना को चैनपुर निवासी भानु प्रताप ने अंजाम दिया । बताया गया कि भानु प्रताप शराब पीने का आदी हैं और इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है । गोपी कृष्ण से आरोपी ने पहले काफी रुपया ले लिए इसके बाद फिर से रुपए की मांग की गई इंकार करने पर गर्दन पर चाकू चला दिया और हाथ में भी कई जख्म दिया इस घटना में अकेले गले में ही गोपीकृष्ण को 16 टांके लगे।