

कोरबा: कोतवाली पुलिस के द्वारा जुआ खेलते हुए 6 लाख 10 हजार 3 सौ रूपए के साथ 15 जुआरियों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है।वर्ष 2020 में जुआ की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्यवाही कोरबा पुलिस द्वारा है । इस कार्यवाही में फड़ संचालक सहित कई नामी-गिरामी हस्तियां और सफेदपोश पकड़े गए हैं जो संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखते हैं और व्यापारी वर्ग से हैं। पुलिस की इस कार्यवाही के साथ-साथ शहर के इन जुआरियों की पूरे शहर में खास चर्चा है।
कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आभिषेक मीना को सूचना मिल रही थी कि कोरबा शहर में कुछ जुआरी लोकेशन बदल-बदल कर प्रतिदिन जुआ खेल रहे हैं । उक्त सूचना के तस्दीक एवम कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्ग दर्शन ,नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण एवम नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिरों के माध्यम जुआरियों के गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा था। शुक्रवार रात्रि में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ जुआरी सामुदायिक भवन के पास गुप्त स्थान पर जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर जुआ फड़ पर छापा मारा गया जहां पर कुल 15 जुआरी 52 पत्ती ताश के माध्यम से काट पत्ती जुआ खेलते पाए गए। इनके पास से कुल 6 लाख 10 हजार 300 रुपए नगदी जप्त कर धारा 4 जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है ।
पकड़े गए जुआरियों में नीरज अग्रवाल अग्रोहा मार्ग, आदित्य अग्रवाल सर्वमंगला नगर, डी श्री निवास रामपुर बस्ती, के के मनवानी निवासी बुधवारी बाजार के पास, सुभाष वर्मा संबलपुर ओड़िसा, दिनेश कुमार रानी रोड, नरेश अग्रवाल अग्रसेन चौक, गोबिंद पटेल राताखार, राजा गुप्ता अग्रसेन चौक, एन के अग्रवाल अग्रसेन चौक, मोहन अग्रवाल मेन रोड, बी के बजाज बस स्टेंड, शिव प्रसाद अग्रवाल , गांधी चौक, शहादत अली दुरपा रोड, धरम वीर अग्रसेन चौक शामिल हैं।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक लल्लन पटेल, सहायक उपनिरीक्षक भगवती खांडेकर, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक लक्ष्मीकांत खरशन, विपिन नायक, चंद्रकांत गुप्ता, कवल चन्द्रा, दिलेर मनहर, ऋषि पटेल व दीपेश प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।