कोरबा। जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना मुड़ापार हेलीपेड के पास स्थित एक सामाजिक भवन की है, जहां हल्दी की रस्म के दौरान नशे की हालत में पहुंचे युवक का शव अगली सुबह भवन के पास संदिग्ध हालत में पाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह में पहुंचा था युवक
शनिवार को भवन में एक शादी समारोह के तहत हल्दी की रस्म चल रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक नशे की हालत में वहां पहुंचा और भीड़ में शामिल हो गया। चूंकि समारोह में कई मेहमान आए हुए थे, इसलिए मेजबान परिवार ने उसे भी मेहमान समझकर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। युवक ने वहां खाना खाया और फिर भवन के आसपास घूमता रहा।
सुबह मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
रविवार सुबह जब मेजबान परिवार के कुछ लोग उठे, तो उन्होंने युवक को भवन की दीवार के पास अचेत अवस्था में पड़ा देखा। पहले उन्होंने सोचा कि वह नशे में सोया हुआ है, लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं उठा, तो उसे जगाने की कोशिश की गई। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिजनों ने तुरंत मानिकपुर पुलिस को सूचना दी।