Knn 24.com कोरबा शहर मे सिटी बस का परिचालन कब शुरु होगा इस सवाल का स्पष्ट जवाब अब तक नहीं मिल पा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण बंद हुआ सिटी बस का परिचालन अब तक शुरु नहीं हो सका है जबकि निजी बसें और आॅटो का परिचालन बिना किसी व्यवधान के हो रहा है। शहर वासी भी सिटी बस का परिचालन शुरु करने की मांग कर रहे हैं लेकिन अर्बन सोसायटी अपनी मजबूरियां गिना रहा है। शासन ने स्पष्ट कर दिया है,कि कोविड प्रोटोकाॅल का पालने करने के शर्त पर ही सिटी बस का परिचालन किया जा सकेगा। यानी बस को पूरी तरह से नहीं भरा जा सकेगा। यात्रियों की संख्या कम होने के कारण अर्बन सोसायटी क्षतिपूर्ती की मांग कर रहा है जिसे लेकर सहमति नहीं बन पा रही है यही वजह है,कि दर्री के प्रतिक्षा बस स्टैंड में बसे खड़ी है। सिटी बस के परिचालन को लेकर हमने नोडल अधिकारी से बात की तब उन्होंने बताया,कि चार रुटों पर बस चलाने के निर्देष दिए गए हैं लेकिन नुकसान का हवाला देकर सोसायटी बस का परिचालन नहीं कर रहा है।सिटी बस का परिचालन फिर से शुरु कराने को लेकर किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है। इस दिषा में न तो प्रषासन गंभीर है और न ही अर्बन सोसायटी ही किसी तरह का ध्यान दे रही है,जिससे आम जनता को परेषानियों का समाना करना पड़ रहा है। आम जनता की दिक्कतों को देखते हुए सिटी बस का परिचालन जल्द से जल्द शुरु किए जाने की जरुरत है आम जनता की जेब ढीली होने से बच सके।