Knn 24.com/कोरबा के गेवरा क्षेत्र में सालिकराम को बीती रात सीआईएसएफ के जवान ने गोली मार दी। दरअसल ग्रामीण अपने मवेशी को खोजते हुए खदान की मुहाने तक आ गया । इसी दौरान सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग टीम भी वहां पहुंची और डीजल चोरी के शक में सालिकराम को अपने साथ खदान के अंदर ले गए और धमकाने लगे । जब ग्रामीण ने जब जवाब नहीं दिया दो उस पर गोली चला दी। जिससे ग्रामीण सालिकराम बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे अपोलो बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
कोरबा/ सीआईएसएफ के जवान ने ग्रामीण पर चलाई गोली, हालत गंभीर