कोरबा: होटल के कमरे में मिली महिला की लाश, 24 घंटे में आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

कोरबा। सीतामणी क्षेत्र स्थित चंदेला होटल में एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश कुमार मानिकपुरी (25 वर्ष), निवासी मरकाडीह थाना नैला, जिला जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 को सामने आया जब होटल के कमरे नंबर 207 में महिला का शव मिला था।

कैसे खुला राज

जानकारी के अनुसार, मृतिका 4 दिसंबर 2025 को आरोपी राकेश मानिकपुरी के साथ होटल में आई थी और दोनों ने कमरा नंबर 207 बुक किया था। अगले दिन कमरे के सुबह 11 बजे तक न खुलने पर होटल स्टाफ को शक हुआ। खिड़की से किसी के पैर दिखाई देने पर कमरे को खोला गया, जहां महिला मृत अवस्था में पड़ी मिली।

पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके का परीक्षण कराया। परिजनों को बुलवाकर पंचनामा कार्रवाई की गई और शव को पोस्टमॉर्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

मृतका के चाचा ने दर्ज कराई FIR

मृतका के चाचा शिवा दास ने थाना कोतवाली में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें राकेश मानिकपुरी पर हत्या का आरोप लगाया गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का प्रकरण क्रमांक 875/2025 दर्ज किया।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

आरोपी राकेश मानिकपुरी को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतिका उस पर शादी का दबाव डाल रही थी, जिस पर नाराज होकर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी

हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को पकड़कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।