knn24.com/कोरबा।सर्वमंगला चौकी पुलिस ने 17 जेरीकेन इंजन ऑयल से भरे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है । एसईसीएल का इंजन ऑयल है जिसे चोरों द्वारा पार करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन सर्वमंगला चौकी पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया । फिलहाल इस मामले में किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है । कुसमुंडा खदान से लगातार डीजल ऑयल की चोरी की घटना आ रही है .