कोरबा 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के हितग्राहियों के लिए 10 वैक्सीनेशन केंद्र नगर पालिक निगम क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं।

कोरबा: कल 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के हितग्राहियों के लिए 10 वैक्सीनेशन केंद्र नगर पालिक निगम क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं।

१) सियान सदन- राधिका जी, जागेश्वरी जी
२) 15 ब्लॉक- प्रियंका जी, प्रिसिला जी
३) एनटीपीसी
४) सीएसईबी वेस्ट
५) गोपालपुर यूपीएचसी
६) एसईसीएल बाकी मोंगरा
७) स्वास्थ्य केंद्र घुडदेवा
८) एसईसीएल विकास नगर
९) एसईसीएल आदर्श नगर
१०) स्वास्थ्य केंद्र सुमेधा
कृपया इन केंद्रों में राशन कार्ड धारी अंत्योदय, गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार, एवं 33% एपीएल परिवार टीकाकरण हेतु पात्र होंगे।

संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी एवं पर्यवेक्षक कृपया हर केंद्रों में दो-दो वैक्सीनेटर एवं आवश्यक डाटा प्रबंधन तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल अनुसार वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने का कष्ट करेंगे
ध्यान रहे निर्धारित मापदंड अनुसार पालन हो,
गोपालपुर क्षेत्र में 470 डोज
बाकी मोंगरा / नकटीखार क्षेत्र के लिए 550, ढोडी पारा 480 डोज वितरित किए जा रहे हैं।

पूर्व प्रेषित फॉर्मेट अनुसार दस्तावेज संधारित करेंगे साथ ही जिन केंद्रों में ऑनलाइन एंट्री की व्यवस्था होगी उसमें नीचे लिखे गए यूआरएल पोर्टल का उपयोग करते हुए आईडी/पासवर्ड गोपालपुर क्षेत्र-9303246018
बाकी मोगरा कटाई नार क्षेत्र के लिए-9131650560 एवं कोरबा क्षेत्र के लिए-9981910438 निर्धारित हैं, किसी भी प्रकार की तकनीकी सहयोग हेतु श्री समदर्शी जी डाटा मैनेजर से संपर्क किया जा सकता है।