कोरबा। मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक कबाड़ी को SECL कर्मचारियों से चोरी का कबाड़ खरीदते हुए पकड़ने का मामला सामने आया है। मुड़ापार बाईपास पर तनवीर की दुकान पर संचालित इस अवैध कारोबार का खुलासा हाल ही में वायरल हुए वीडियो से हुआ। पुलिस ने मौके से कबाड़ जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
कबाड़ी पर आरोप
जानकारी के अनुसार, कबाड़ी SECL के कुसमुंडा, ढेलवाडीह, गेवरा और रजगामार क्षेत्रों से आने वाली गाड़ियों से लोहे के प्लेट, स्क्रैप और एंगल जैसे चोरी के सामान खरीदता और बाद में उन्हें राताखार स्थित बड़े कबाड़ी व्यापारी को बेच देता था।
वायरल वीडियो ने खोली पोल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुड़ापार स्थित कबाड़ दुकान के बाहर एक गाड़ी खड़ी है, जिसमें चार लोग लोहा बेचते नजर आ रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने पहली बार आने का दावा किया, लेकिन वीडियो और रजिस्टर एंट्री ने उनके झूठ का पर्दाफाश किया।
पुलिस की कार्रवाई
मानिकपुर चौकी पुलिस ने वीडियो के आधार पर कबाड़ दुकान पर छापा मारा। संचालक तनवीर ने SECL कर्मचारियों से सामान खरीदे जाने से इनकार किया, लेकिन पुलिस ने दुकान से मोटर सहित अन्य कबाड़ जब्त कर लिया। जांच जारी है।
SECL का रुख
SECL के पीआरओ डॉ. सनीश चंद्र ने बताया कि सुरक्षा कड़ाई से लागू है और किसी भी अनधिकृत सामग्री के बाहर जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।