कोरबा, मानिकपुर SECL खदान कार्यालय में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर, थाना कोतवाली ने बताया कि इस मामले में अब तक आलोक कुमार पटेल, विजय कुमार यादव, उदय प्रसाद पटेल और सुरेश पटेल उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज और प्रार्थी के बयान के आधार पर अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी है।
