कोरबा । कोरोना काल के दौरान स्रकिय हुए सायबर ठगी पर कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही फर्जी लिंक (क्वीक सपोरट) से ठगी का बड़ा मामला आया प्रकाश में। मोबाईल पर कोरोना वैकसीन का पहला डोज लगाने के नाम पर फर्जी कॉल कर ठग ने कर्मचारी से साधा था संपर्क। सायबर ठग ने प्ले स्टोर से (क्वीक सपोरट) डाउनलोड कराकर बडी ठगी को दिया अंजाम। कोरबा मे कोरोना वैक्सीन के नाम पर एसईसीएल कर्मचारी के एकाउण्ट से सायबर ठग ने लगाया 400000/- (चार लाख रूपये) का चूना। कोरबा पुलिस सायबर टीम ने मामला संज्ञान मे आते ही सकियता से कार्यवाही करते हुए पुरे पैसे कराये वापस। चौकी मानिकपुर क्षेत्रांतर्गत एसईसीएल में पदस्थ हर प्रसाद साहु के साथ कुछ ऐसा ही हुआ कि ठगों ने उन्हें कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के नाम पर प्रार्थी के मोबाईल मे प्ले स्टोर से क्वीक सपोर्ट एप (Team Viewer) को फॉड के द्वारा डाउनलोड करवाकर योनो एसबीआई का यूपीआई आईडी पासवर्ड को रिमोट एक्सेस कर एक लिंक भेजा। लिंक को क्लिक करने पर कुछ जानकारी मांगी गई, जिसे भरते ही उनके खाते से 04 लाख रुपए इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कट गए।ठगी का शिकार हुए हर प्रसाद साहु शिकायत लेकर पहले बैंक पहुंचे, लेकिन 02 दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के चलते उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने जिला कोरबा की साइबर सेल नोडल श्री रामगोपाल करियारे उप पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं दुर्गेश राठौर से संपर्क किया जिसकी जानकारी ततकाल ही आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा सर को दिया गया। अग्रिम कार्यवाही का निर्देश प्राप्त होने पर आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे सायबर सेल का विशेष टीम गठीत कर तत्काल प्रार्थी से जानकारी प्राप्त कर एसबीआई बैंक गये। जहा बैंक मे हड़ताल होने के कारण ठगों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। आवेदक के मोबाईल मे आए हुए मैसेज मे 04 लाख रू. इण्डसइंड बैंक मे ट्रॉस्फर होना पाया गया।